Friday 3rd of May 2024 09:21:46 PM

हमारे बारे मे


सिन्धी साहित्य अकादमी का गठन सिंधी साहित्य, कला, संस्कृति एवं भाषा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से म.प्र.सरकार के संस्कृति विभाग के अंतर्गत स्वतंत्र रुप किया गया है। अकादमी का प्रयास सिन्धी समाज के सभी वर्गों में सिन्धी संस्कृति एवं साहित्य का प्रचार कर उसका विकास करना है। इसी क्रम में अकादमी सिन्धी साहित्यकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष भर अनेक साहित्यिक आयोजन सम्पन्न करती है, जिनमें अदबी महफिल, कवि सम्मेलन, कार्यशालाए, पत्रिका प्रकाशन के साथ ही पाण्डुलिपि प्रकाशन हेतु आंशिक आर्थिक अनुदान सहायता के साथ संत शिरोमणि हिरदाराम साहित्य गौरव सम्मान एवं कृति पुरस्कार के अंतर्गत गद्य एवं पद्य में पृथक-पृथक पुरस्कार भी प्रदान करती हैं। महिलाओ के लिए विशेष कवयित्री सम्मेलन, युवाओं हेतु रचना कार्यशालाए एवं सिन्धु आइडल के साथ सिंधी भाषा, संस्कृति, परम्परा एवं लोक कला को नवपीढी तक पहुँचाने हेतु प्रशिक्षण शिवरो का आयेाजन भी करती है। अकादमी संपूर्ण मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलो एवं सिंधी बहुल क्षेत्रों में कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से सिंधी संस्कृति का प्रचार-प्रसार, संरक्षण एवं संवर्धन करने में प्रयासरत है।


 

श्री शिव शेखर शुक्‍ला

प्रमुख सचिव, संस्कृति विभाग
न्यासी सचिव, भारत भवन एवं
सचिव, म.प्र. संस्कृति परिषद

श्री एन.पी. नामदेव

संचालक, संस्कृति संचालनालय
संयुक्त सचिव, म.प्र. संस्कृति परिषद

श्री राजेश कुमार वाधवानी

निदेशक, सिंधी साहित्य अकादमी